नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम रोजाना होम वर्क कैसे करे इस के बारेमें टिप्स दी गयी है. रोजाना आप स्कूल से आने के बाद काफी एक्टिविटी होती है. इस की वजह से आप होम वर्क रेगुलरली कर नहीं पाते.
निचे दी गयी टिप्स को आप फॉलो करोगे तो यकीनन ही आप अछि तरीके से और फ़ास्ट होम वर्क कर पाओगे.
- सबसे पहले जब होम वर्क करने बैठो तब कपडे कफोर्टेबले पहेने या नि खुले खुले.
- रोजाना एक टाइम फिक्स करले .
- ऐसी जगह होम वर्क करने बैठ जहां काफी शांत और ताज़ी हवा आती हो.
- होम वर्क करने के लिए इंटेलिजेंट फ्रेंड्स के साथ ही होम वर्क करने बैठे. वरना अकेले ही बैठे .
- होम वर्क करने के लिए ज़रूरी सभी मटीरियल एक साथ लेके बैठे.
- जिस रुम में आप होमवर्क करने बैठे वहां पर
TV लैपटॉप और मोबाइल ना होना चाहिए.
- होम वर्क करने बैठे तब घर में सब को बोल के बेठे. ताकि आप को डिस्टर्ब ना करे
- होम वर्क करने से पहले ज्यादा खाना मत खाये.
- स्पोर्ट्स या और कोई एक्टिविटी करने से पहले होम् वर्क करने बैठे
- अगर आपको होम वर्क समझ में नहीं आ रहा है तो किसी की मदद
ले ले टाइम बर्बाद ना करें.